लोग चीखते रहे, वे सामान लूटते रहे

गुरुवार, 4 मार्च 2010

भोपाल. ग्वालियर के पास मानवता की हदें उस समय टूटतीं नजर आईं जब एक रोड एक्सीडेंट में मरने वालों और घायलों की मदद करने की बजाए उनका सामान लूटा गया। बस-ट्रक की भिड़ंत में गुरुवार को करीब तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जिनमें से तीन की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।
इंदौर से ग्वालियर की ओर आ रही एक यात्री बस जब घाटीगांव से गुजर रही थी तो उसके ड्राइवर ने ओवरटेक करना चाहा। ओवरटेक करते समय ड्राइवर काफी तेज गति में था और बस सीधी सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के कंडक्टर और ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौते हो गई और घंटों तक घायलों की चीख-पुकार मचती रही। घटना के बाद सड़क पूरी तरह जाम हो गई। इस बीज मानवता का लगातार मजाक बनता रहा। यहां के रहवासियों ने घायलों की मदद तो की नहीं, बल्कि उनका सामान लेकर चलतेबने। किसी का मोबाइल चोरी हो गया तो किसी की अंगूठियां गायब हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पुहंची और जाम खुलवाया। पुलिस ने तुरंत घायलों को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल भेज दिया है, जहां एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। मामले की जांच चल रही है।


1 टिप्पणी:

Randhir Singh Suman ने कहा…

मामले की जांच चल रही है.nice

एक टिप्पणी भेजें